महोबा, नवम्बर 8 -- पनवाड़ी, संवाददाता। ट्रस्ट बनाकर मंदिर के पास बैनर लगाने से आग बबूला ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को शिकायती पत्र देकर जांच कराने की मांग उठाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान के साथ कुछ लोग मंदिर के नाम पर ट्रस्ट बनाकर मंदिर पर कब्जा करने की फिराक में है। विकास खंड की ग्राम पंचायत देवगनपुरा में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान संतोष राजपूत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीण आशीष तिवारी, महेंद्र कुमार, धर्मेद्र, बृजेंद्र सिंह,सतीश राजपूत,जितेंद्र, रामेश्वर, राधेश्याम, लालता प्रसाद आदि ग्रामीणों ने विरोध जगाते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालय के पास गौडबाबा का स्थल भक्तों में आस्था का केंद्र है। ग्राम प्रधान संतोष राजपूत ने कुछ लोगों के साथ मिलकर मंदिर परिसर में ट्रस्ट का बैनर लगाया है। लोगों का आरोप है कि यह लोग ...