शामली, फरवरी 23 -- शनिवार को शहर के मौहल्ला पंसारियान स्थित एकता बारातघर में प्राचीन सिद्धपीठ शीतला माता धाम, वाल्मीकि आश्रम के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कुछ लोगों द्वारा मंदिर के नाम पर काटे जा रहे चंदे को लेकर रोष व्यक्त किया गया। शनिवार को एकता बारातघर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सुदेश कुमार लिडला ने कहा कि प्राचीन सिद्धपीठ शीतला माता धाम वाल्मीकि आश्रम सेवा समिति द्वारा नगर क्षेत्र में कोई भी दान संबंधी रशीद नही काटी जा रही है, लेकिन संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों द्वारा पितृ स्थल की भूमि के नाम से चंदे की रशीद काटी जा रही है। जिसका समिति खंडन करती है और रोष व्यक्त करती है। कहा कि उक्त रशीद काटने में शामिल अमरपाल चौधरी व संजय लिडला दोनों व्यक्तियों को समिति से निष्कासित कर दिया गया है। इस अवस...