गुड़गांव, अप्रैल 23 -- सोहना, संवाददाता। भोंडसी थाना के गांव रायसीना के गीतानंद आश्रम बाधौल मंदिर के दो दानपात्रों में से करीब 50 हजार रुपये चोरी हो गए। पुलिस ने मंदिर के मेहनत की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। सोहना नगर परिषद के गांव रायसीना में गीतानंद आश्रम बाधौल मंदिर रखे दो दानपात्रों में से रात के अंधेरे में नकदी चोरी हो गई। मंदिर के पूजारी विवेकानंद सरस्वती ने बताया कि सोमवार की शाम साढ़े सात बजे उसने अपने हाथों से मंदिर और समाधि के कपाट बंद किए थे। इसके बाद वह सो गया था। जब मंगलवार की सुबह पांच बजे उठा तो उसने देखा मंदिर और समाधि के कपाट खुले हुए थे। मंदिर में रखे दो दान पात्रों में से करीब 50 हजार रुपये की नकदी चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद मंदिर के दान पात्र में से चोरी करने वालों की तलाश में जुट गई है।

ह...