लखनऊ, जनवरी 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के सूगामऊ हनुमंतपुरम डूडा कॉलोनी में शुक्रवार रात घर के मंदिर में जल रहे दीपक से पर्दे में लगी आग में चार वर्षीय बच्ची अविका की झुलसने से मौत हो गई। गनीमत रही कि उसकी बड़ी बहन समय रहते कमरे से बाहर निकल गई, नहीं तो वह भी आग की चपेट में आ सकती थी। घटना के वक्त बच्ची के पिता और मां सब्जी लेने गए थे। मृत बच्ची के पिता सुमित पेशे से ड्राइवर हैं। शुक्रवार रात करीब नौ बजे घर के मंदिर में जल रहे दीपक से पर्दे में आग लगी, जो देखते ही देखते पूरे कमरे में फैल गई। उस समय सुमित की दोनों बेटियां-पंखुड़ी (7) और अविका (4)-कमरे में सो रही थीं। आग की लपटें उठते देख बड़ी बेटी पंखुड़ी किसी तरह कमरे से बाहर निकल आई, जबकि छोटी बेटी अविका बाहर नहीं निकल सकी और आग की चपेट में आ गई। बड़ी बेटी पंखु...