बागपत, जुलाई 17 -- क्षेत्र के सुन्हैड़ा गांव के शिव मंदिर के दानपात्र से बदमाशों ने पांच हजार रुपये से अधिक की नगदी चुरा ली। घटना का पता चलने के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश पनपा हुआ है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई। क्षेत्र के सुन्हैड़ा गांव में प्राचीन शिव मंदिर है। पूरे सावन माह मंदिर में पूरे दिन शिव भक्तों का तांता लगा रहता है। वे भगवान आशुतोष की पूजा अर्चना के साथ दानपात्र में चढ़ावा भी चढ़ा रहे हैं। मंगलवार की रात बदमाशों ने मंदिर के दानपात्र को निशाना बदमाश। बदमाश दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी पांच हजार रुपये से अधिक की नगदी चोरी कर ले गए। बुधवार की सुबह शिव भक्तों को जैसे ही घटना का पता चला, तो उनमें आक्रोश पनप गया। उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना देते हुए बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की ...