नैनीताल, नवम्बर 20 -- नैनीताल, संवाददाता। मल्लीताल स्थित शेरवानी लॉज के निकट शिव मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात युवक मंदिर में रखे दो दानपात्रों के ताले तोड़कर चढ़ाई गई नगदी लेकर फरार हो गया। पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना 13 नवंबर की रात्रि करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। चोरी का खुलासा गुरुवार सुबह तब हुआ, जब पूजा के लिए मंदिर पहुंची एक महिला ने दानपात्र का ताला टूटा देखा और इसकी सूचना सैनिक स्कूल वार्ड की सभासद ललिता दफौटी को दी। इसके बाद सीसीटीवी कैमरा ऑपरेटर को मौके पर बुलाया गया। जांच के दौरान मंदिर के अंदर रखे दूसरे दानपात्र का ताला भी टूटा पाया गया। इसके बाद पिछले कई दिनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक युवक को देर रात मंदिर में घुसकर दोनों दानपात्रों के ताले तोड़ते हुए देखा जा स...