बाराबंकी, मार्च 2 -- बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में खसपरिया धाम में भोलेनाथ मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़ कर चोरों ने हजारों की नगदी पार कर दी। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। नगर कोतवाली के खसपरिया गांव में भगवान भोलेनाथ का मंदिर है। शनिवार की रात इस मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़ कर चोरों ने हजारों रुपये नगदी पार कर दी। रविवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि मंदिर में चौकीदार नहीं है। सीसीटीवी भी दो दिनों से खराब था। चोरों को इसकी पूरी जानकारी थी। ट्रस्ट के अध्यक्ष से सीसीटीवी दुरुस्त कराने और चौकीदार रखने की बात कही गई है।...