पीलीभीत, जुलाई 10 -- पीलीभीत। शहर की पॉश कॉलोनी बल्लभनगर में मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी चोरी कर ली है। मंदिर में हुई चोरी की घटना से श्रद्वालुओं में आक्रोश है। पुजारी की तहरीर पर सुनगढ़ी थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के बल्लभनगर कॉलोनी निवासी नवीन प्रसाद पुत्र देवेंद्र ने थाना सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि वह बल्लभनगर कॉलोनी में ओमकारेश्वर महादेव मंदिर में पुजारी के रूप में कार्य करते हैं। आठ जुलाई को वह मंदिर में ताला लगाकर मंदिर में बने आवास में आराम करने चले गए थे। उसी दिन रात में अज्ञात चोरों ने मंदिर में लगी दानपेटी का ताला तोड़कर उसमे रखे 12 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि चोरी की घटना के खुलासे के प्र...