नोएडा, अगस्त 20 -- नोएडा। बदमाशों ने मंगलवार दोपहर सेक्टर-113 थाना क्षेत्र स्थित नागेश्वर मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर दो लाख रुपये चोरी कर लिए। घटना को अंजाम दे रहे बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। एक सप्ताह पहले भी मंदिर से नाग देवता की मूर्ति चोरी हुई थी। इस मामले में टीटू यादव उर्फ भीष्म ने थाने में केस दर्ज कराया है। उन्होंने फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराई है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...