नई दिल्ली, अगस्त 26 -- बिग बॉस मलयालम सीजन 6 की कंटेस्टेंट जैस्मिन जाफर ने मंदिर के वीडियो शूट पर कॉन्ट्रोवर्सी होने के बाद माफी मांग ली है। इस क्लिप में वह गुरुवायुर श्रीकृष्ण मंदिर के पवित्र माने जाने वाले तालाब में पैर धो रही थीं। इस बात पर लोग भड़क गए थे और उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी। जैस्मिन ने लिखा है कि वह किसी को हर्ट नहीं करना चाहती थीं और ना ही कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट करना चाहती थीं।जैस्मिन ने मांगी माफी जैस्मिन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है, 'जो लोग मुझे प्यार करते हैं और बाकी सभी लोग... मैं समझती हूं कि जो वीडियो मैंने बनाया इससे परेशानी हुई है। मैं जानबूझकर किसी को हर्ट या विवाद नहीं पैदा करना चाहती थी। अपनी अपनी गलती की दिल से माफी मांगती हूं और यह गलती अनजाने में हुई।'डिलीट कर दी विवादित रील जैस्मिन ने विवा...