जौनपुर, अगस्त 17 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर के बहोरिकपुर वार्ड में स्थित ऐतिहासिक एवं पौराणिक श्रीमनोकामना सिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर काफी पुराना है। यह काफी दिनों से जीर्णशीर्ण हो गया था। उसके जीर्णोद्धार के लिए नगर पालिका चेयरमैन कपिलमुनि ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर जीर्णोद्धार कार्य का शुभारम्भ किया। मंदिर के पौराणिक मान्यताओं को दृष्टिगत रखते हुए शासन स्तर से इस ऐतिहासिक स्थल का सुदरीकरण प्रदेश सरकार की ओर से कराया जा रहा है। लेकिन मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य जन सहयोग के माध्यम से ही किया जाएगा। आचार्य मनोज त्रिपाठी मुन्ना महाराज द्वारा विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर जीर्णोद्धार कार्य का शुभारम्भ कराया गया। इस अवसर पर संतोष त्रिपाठी, अनुराग गुप्ता, अयोध्या तिवारी, आशुतोष त्रिपाठ...