बलरामपुर, सितम्बर 20 -- उतरौला, संवाददाता। उतरौला नगर में स्थित ऐतिहासिक आर्य समाज मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला ने कार्य योजना तैयार किया है। नपाप प्रशासन ने इसके लिए डेढ़ करोड़ रुपये बजट आवंटन को लेकर शासन को कार्य योजना भेजी है। यह जानकारी आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला अध्यक्ष सविता गुप्ता ने दी। नपाप अध्यक्षा सविता गुप्ता ने बताया कि उतरौला नगर का आर्य समाज मंदिर काफी पुराना हो गया है। इसके भवन, कमरे, यज्ञ स्थल व सभागार काफी जीर्ण शीर्ण हो गए हैं। इसके कमरों की दीवार कुछ जगह गिर गई है और कुछ कमरों के दरवाजे व खिड़कियां टूटी है। भवन काफी जर्जर हो जाने के बाद यहां के कमरों को किराए पर दे दिया गया है। इस कमरों के किराए की आमदनी से किसी तरह आर्य समाज भवन की देखरेख होती है। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले आर्य समाज महोत...