संभल, फरवरी 15 -- थाना क्षेत्र गुन्नौर के गांव गंगावास हरफरी की मढैय्या के ग्रामीणों ने डीएम से मां चामुंडा मंदिर के जीर्णोद्धार में बाधा डालने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों में महेश, नेक्से, चंद्रपाल, धर्मपाल, मनोहर आदि का कहना था कि गांव में मौजूद मंदिर क्षीर्ण हो गया है। इससे श्रद्धालुओं को दिक्कत हो रही है। ग्रामीण मिलकर जीर्णोद्धार करा रहे हैं, लेकिन गांव के ही कुछ लोग इसमें बाधा डाल रहे हैं। मंदिर की कुछ भूमि पर अवैध कब्जा भी कर रखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...