चक्रधरपुर, मार्च 10 -- मनोहरपुर/आनंदपुर, संवाददाता । हिन्दुओं ने किसी मस्जिद पर कब्ज़ा नहीं किया, जहां-जहां मंदिर के अवशेष मिलेंगे वो स्थान हिन्दुओं का है, हमें मिलना चाहिए। झगड़ा की जगह नहीं है। यदि हिन्दुओं ने किसी मस्जिद पर कब्ज़ा किया है तो हम उसे छोड़ने को तैयार हैं। महाकुंभ में हमने सनातनी एकता का दर्शन किया। 25 देशों की जनसंख्या जितनी है, उतने लोगों ने हमारे कुंभ में डुबकी लगाई। करोड़ों श्रद्धालु बगैर निमंत्रण पहुंच अद्वितीय सनातनी समागम के साक्षी बने। उक्त बातें परम पूज्य पश्चिमाम्नाय द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज ने कहीं। वे रविवार को पारलीपोस स्थित विश्व कल्याण आश्रम में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संभल, ज्ञानव्यापी समेत मस्जिदों में मंदिरों व हिन्दू दे...