बरेली, मई 25 -- नगर पालिका/नगर पंचायत की वंदना योजना के चयन को गठित समिति की शनिवार को कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। डीएम अविनाश सिंह ने अभी तक के कामों को पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया। साथ ही घाटों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की बात कही। घाटों की लगातार सफाई कराने को कहा। उन्होने सभी ईओ को निर्देश दिये कि नगर पालिका/ग्राम पंचायतों में वाटर कूलर, वाटर प्यूरीफायर और लाईटें अधिक से अधिक लगवाई जाएं। बारिश से पहले नालों की साफ-सफाई करा ली जाए। जिन जगहों पर वाटर लाकिंग ज्यादा होती है वहां पर वाटरिंग पम्प के माध्यम से पानी को निकाला जाए। बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि नगर पंचायत सिरौली में संविदा कर्मियों का दो माह से वेतन नहीं मिला है। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये संविदा कर्मियों का दो दिन के अन्दर वेतन देने...