आजमगढ़, फरवरी 2 -- सठियांव, हिन्दुस्तान संवाद। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव चौराहे पर स्थित पुलिस बूथ से चंद कदम की दूरी पर स्थापित बजरंगबली के मंदिर का ताला तोड़ कर चोर दानपेटिका उठा ले गए। दानपेटिका को तोड़ कर नकदी निकाल कर चोर पास में ही दान पेटिका को तोड़ दिया था। घटना की जानकारी लोगों को रविवार की सुबह हुई। सठियांव चौराहे के पास एक बजरंगबली का मंदिर है। मंदिर की देख रेख के लिए बिहार के एक पंडित जी रहते है। नियमित साफ सफाई और पूजा पाठ करते है, स्थानीय लोग भी सुबह मंदिर जाकर मत्था टेक कर दिनचर्या शुरू करते है। मंदिर के अंदर दान पेटी रखी गई थी। जिसमे श्रद्धांलु अपनी अपनी क्षमता के अनुसार दान करते थे। एक सप्ताह पूर्व पुजारी अपने घर गए है। रविवार की सुबह कुछ लोग टहल रहे थे, देखा की मंदिर के गेट का ताला टूटा है। उसकी सूचना उन लोगों ने अन...