फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 17 -- कंपिल। संवाददाता नगर के मोहल्ला चौधरियान स्थित सिद्ध मढ़ी मंदिर के कमरे का ताला तोड़कर चोर पैंसठ हजार रुपए नगद और सामान उड़ा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की । शुक्रवार सुबह महंत बाबा बृजानंद मंदिर परिसर स्थित कमरे पर ताला लगाकर अपनी दुकान पर चले गए थे। दोपहर में अज्ञात चोर मंदिर परिसर में घुस गए और कमरे का ताला तोड़कर नकदी व सामान चोरी कर ले गए। मोहल्ले के युवकों ने ताला टूटा देखा तो महंत को खबर दी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। सेवादार से पुिलस ने पूछताछ की । उसने बताया कि दो दिन पहले उसने मक्के की फसल बेची थी। कर्ज चुकाने के बाद उसके पास करीब साढ़े नौ हजार रुपये बचे थे। उसी शक के चलते पुलिस ने उसे उठाया था। हालांकि बाद में महंत के कहने पर सेवादार को पुलिस ने छोड़ दिया...