बलिया, नवम्बर 10 -- बेल्थरारोड। सीयर ब्लॉक के बांसपार बहोरवां गांव स्थित डीह बाबा मंदिर के छत के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार और मंदिर से सटे ट्रांसफार्मर से कभी भी अनहोनी हो सकती है। यही नहीं समाजसेवी हिमांशु चौरसिया ने बताया कि डीह बाबा मंदिर के छत के ऊपर 11 हजार वोल्ट का नंगा तार में करंट प्रवाहित बिजली तार गुजर रहा है। जिससे मंदिर के छत के ऊपर निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है और निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा है। कोई भी राजमिस्त्री या मजदूर कार्य करने से मना कर देते हैं। इसके लिए क्षेत्रीय जनता ने कई बार संबंधित अधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराया, किंतु अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों से जन भावना के अनुरूप मंदिर के ऊपर से तार हटवाने की मांग की, ताकि सुरक्षा व मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...