रामगढ़, सितम्बर 2 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। श्रीश्री बुढ़वा महादेव मंदिर समिति भुरकुंडा ने मंदिर प्रांगण में शोकसभा का आयोजन किया। इसमें मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश साव के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए श्रद्धालुओं ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। मौके पर पुजारी अशोक तिवारी ने कहा कि गणेश साव का निधन न सिर्फ मंदिर समिति बल्कि पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। अपने जीवनकाल में वे सामाजिक सरोकार के कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते थे। बुढ़वा महादेव मंदिर के पुनरुद्धार में उनका योगदान अविस्मरणीय रहा है। समिति के सक्रिय सदस्य मो इस्लाम, शंभू सिंह, प्रमोद सिंह, डब्लू पांडेय, सुनील बैठा आदि ने कहा कि अध्यक्ष की कमी समाज लंबे समय तक महसूस करता रहेगा। उन्होंने गणेश साव को एक समर्पित, विनम्र और सामाजिक सोच वाले व्यक्ति के रूप में या...