बाराबंकी, सितम्बर 23 -- बाराबंकी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि यह संस्थान कोरोना महामारी के समय सेवा कार्यों की प्रेरणा से स्थापित हुआ था। उस कठिन समय में अनेक सेवा संस्थान सक्रिय रहे तथा आरएसएस के स्वयंसेवकों ने हर प्रकार से समाज सेवा का कार्य करते हुए लोगों को प्रोत्साहित किया। इन्हीं की प्रेरणा से नारायण सेवा संस्थान की स्थापना हुई। संस्था आकार में भले ही छोटी हो, किंतु इसके कार्य सदैव निष्काम भावना एवं समर्पण से किए जाते हैं। संस्थान ने सेवा कार्यों के साथ भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर का निर्माण कराया है। मंदिर केवल पूजा-पाठ का स्थल नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और एकता का केंद्र भी है। संघ के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय मंगलवार को चिनहट देवा मार्ग पर बरेठी स्थित नारायण सेवा संस्थान द्वारा स्थापित भगवान ...