महाराजगंज, दिसम्बर 22 -- चौक बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत चौक के सोनाड़ी देवी नगर में सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे बोल्डर-पिचिंग कार्य के दौरान लापरवाही से स्थानीय मंदिर की नींव क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में कुछ देर के लिए आक्रोश का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। सूचना पर राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विशाल पुष्कर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और सिंचाई विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार से कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। संगठन के दबाव के बाद निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया गया। इसके बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदार ने मंदिर की क्षतिग्रस्त नींव को पूर्व स्थिति में ठीक कराने तथा शीघ्र मरम्मत...