दरभंगा, नवम्बर 16 -- बेनीपुर। नवादा भगवती मंदिर की सुरक्षा को लेकर शनिवार को एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना दिया गया। धरना गत आठ नवम्बर की रात हुई चोरी की घटनाओं, मंदिर सुरक्षा में लापरवाही व समुचित सुरक्षा व्यवस्था में कमी के विरोध में दिया गया। चोरी किए गए सामान सहित चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी, मंदिर परिसर में स्थायी पुलिस चौकी की स्थापना आदि मांगों को लेकर युवा नेता रूपेश झा ने धरना कमेटी को ग्रामवासियों, सामाजिक संगठनों, युवाओं और श्रद्धालुओं से समर्थन देने की अपील की है। धरने पर ओम प्रकाश झा, गौतम झा, अविनाश झा, आशुतोष झा, चन्दन झा, पंकज ठाकुर, गुड्डू झा, राकेश झा, केशव झा, विक्रम झा, राकेश पाठक, पंकज सहनी, दीपक वत्स आदि बैठे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...