नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- भागती-दौड़ती जिंदगी के बीच कुछ पल अपने लिए निकाल लिए तो समझिए बहुत है। आजकल की लाइफस्टाइल के चलते तमाम लोग स्ट्रेस और एंग्जाइटी से घिरे रहते हैं। ऐसे में वृंदावन के महान संत प्रेमानंद महाराज की बातें दिलों को सुकून पहुंचाती हैंं। आए दिन प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचन में कई ऐसी बातें कहते हैं जो लोगों की रोजमर्रा से जुड़ी हुई होती हैं। वहीं अपने प्रवचनों के द्वारा प्रेमानंद महाराज लोगों को भगवान की भक्ति की ओर जाने के लिए प्रेरित करते हैं। हिंदू धर्म में पूजा पाठ का विशेष महत्व है। वहीं मंदिर को लेकर कई तरह के नियम भी हैं। इसी से जुड़ी कुछ बातें प्रेमानंद महाराज ने अपने एक प्रवचन के दौरान की थी।मंदिर में प्रवेश के समय करना चाहिए ये काम अपने प्रवचन के दौरान प्रेमानंद महाराज ने बताया कि आखिर मंदिर में प्रवेश करने के बा...