रामपुर, अगस्त 7 -- कोतवाली क्षेत्र में 12 घंटे के भीतर पीट-पीटकर हत्या की दूसरी वारदात से सनसनी फैल गई। बुधवार सुबह गांव क्योरार में मंदिर की सफाई के दौरान पानी के छींटे पड़ने पर एक ग्रामीण की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के बेटे की तहरीर पर पड़ोसी दो सगे भाइयों और एक बहन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। गांव क्योरार में आबादी के बीच स्थित एक मंदिर को लेकर राम सिंह (55) और पड़ोसी रामचरण के बीच सीढ़ियों के निर्माण को लेकर पुराना विवाद था। बुधवार की सुबह राम सिंह मंदिर की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान पानी के छींटे वहां सो रहे रामचरण के ऊपर चले गए। इस बात पर कहासुनी हुई तो रामचरण के बेटे रामरक्षपाल, राजकुमार और बेटी विश्वंभरी भी वहां पहुंच गए। रामसिंह के परिजनों का आरोप है कि तीनों ने मिलकर लाठी-डंडों से राम सिंह की बेरहमी से पिटाई की। ग...