बुलंदशहर, अप्रैल 12 -- मौहल्ला रामनगर देवलोक कॉलोनी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर की वर्षगांठ एवं हनुमान जन्मोत्सव से मनाया गया। इस अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन मंदिर के महंत पं.देवदत्त कौशिक ने सम्पन्न कराया।यजमान वैभव वर्मा एवं विपिन तेवतिया सपत्नी रहे। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष जय तेवतिया, रामकुमार कौशिक, आदेश चौहान, संजय शर्मा, मयंक अग्रवाल, धर्मेंद्र तेवतिया, दिनेश कौशिक, ओप्रकाश कौशिक, उमा चौधरी, विद्यावती तोमर, डॉ.प्रभात मुद्गल आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...