बदायूं, दिसम्बर 11 -- बिनावर, संवाददाता। बरेली-आगरा हाईवे निर्माण को लेकर हटाए गए मंदिर की प्रतिमा को लेकर दो गांव के लोग आमने-सामने आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों गांव के लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। इस दौरान डकिया गांव के पास अफरा-तफरी का माहौल रहा। थाना गांव ढकिया पर बरेली-बदायूं हाईवे के किनारे हनुमान मंदिर बना है, जो हाईवे के विस्तार में आ गया है। बीते दिनों दोनों गांव के लोग अपने-अपने गांव का मंदिर बताते हुए विवाद कर रहे थे। जिले के एक नेता के पास मामला पहुंचा और उन्होंने पूरी जानकारी कराई। इसके बाद दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत की गई। तय हुआ कि एक गांव मंदिर की मूर्ति अपने गांव ले जाएगा, दूसरा अन्य चीजें। मंदिर निर्माण के लिए मिली धनराशि दोनों गांव में आधी-आधी बांटी जाएगी। बुधवार सुबह करीब आठ बजे करतौली गांव के 12 लोग फावड...