फिरोजाबाद, जून 26 -- शिकोहाबाद में शिवजी मंदिर कमेटी ने पुजारी पर शिव मंदिर की जमीन को प्रोपर्टी डीलर को बेचने का आरोप लगाया है। कमेटी ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर तोड़फोड़ की कार्यवाही रोकने की मांग की। एसडीएम ने पुजारी को मकान न तोड़ने की चेतावनी दी है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अरविंद सिह का कहना है कि जमुना पत्नी चंद्रलाल निवासी शिकोहाबाद ने 9 मार्च 1956 को अपनी जमीन को महादेव मंदिर को दान की थी। उस समय दान दाता ने लिखित रूप में कहा था कि उक्त जमीन पर न दान दाता न उसके वारिसान को कोई हक नहीं होगा। उक्त भूमि महादेव मंदिर के लिए होगी। प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी काशीराम मंदिर में पूजा अर्चना का काम करते थे। वह सर्वराकार भी थे। उनके कोई संतान भी नहीं थी। ऐसे में मंदिर में लीलाधर पूजा अर्चना करने लगे। तब से वही मंदिर के पुजारी का काम करते हैं...