मुरादाबाद, दिसम्बर 8 -- काशीपुर मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित प्राचीन शिव मढ़ी मंदिर की भूमि पर आयुर्वेदिक चिकित्सालय निर्माण को लेकर विवाद एक बार फिर तेज हो गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सर्किट हाउस आगमन के दौरान भाजपा स्थानीय पदाधिकारियों ने मंदिर की भूमि पर निर्माण का विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि अधिकारियों की ओर से गलत तरीके से भूमि आवंटन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है और वास्तविक स्थिति को छुपाया गया है। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दीपक वाल्मीकि ने बताया कि मंदिर की भूमि पर अवैध रूप से निर्माण का प्रयास किया जा रहा है, जबकि यह भूमि राजस्व अभिलेखों में मढ़ी मंदिर के नाम दर्ज है। उन्होंने कहा कि राजस्व नक्शे में विभाजन स्पष्ट नहीं है तथा इसके बड़े हिस्से पर सरकारी रास्...