मुरादाबाद, अगस्त 7 -- मढ़ी मंदिर की भूमि पर आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निर्माण एवं ग्राम समाज की भूमि पर नगर पालिका अधिकारी द्वारा अवैध कब्जा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, इसी के चलते बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुरादाबाद दौरे के दौरान शिव मढ़ी मंदिर सभा अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल एवं महामंत्री कमलेश कुमार अग्रवाल द्वारा मढ़ी मंदिर की गाटा संख्या 595 पर राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण कार्य न होने के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन दिया गया । आरोप लगाया है कि नगर पालिका एवं स्थानीय अधिकारियों द्वारा मिलीभगत कर भूमि पर किसी अन्य का कब्जा करा दिया है एवं अब मंदिर की भूमि पर अस्पताल का निर्माण करना चाहते हैं। जिसके चलते मंदिर की भूमि का अहित होगा। यह ज्ञापन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौह...