बलरामपुर, अप्रैल 26 -- बैठक बलरामपुर। श्री झारखंडी महादेव मंदिर के प्रबंध समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति के अध्यक्ष राज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान व्यवस्था संबंधी विषयों पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। समिति अध्यक्ष राज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि श्री झारखंडी महादेव मंदिर की भव्यता को उच्च शिखर पर पहुंचाने के संबंध में सभी 16 पुजारियों से सुझाव लिए गए, जिससे दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ सके। उसके बाद कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया कि सभी पुजारियों का ड्रेस कोड होगा जो भगवा रंग का कुर्ता, भगवा रंग की धोती व पीले रंग के ढाई मीटर का अंगोछा रहेगा। इसी के साथ सभी मंदिरों के खुलने व बंद होने का समय भी निर्धारित किया गया। मंदिर खुलने का समय सुबह 5:30 बजे और बंद होने का समय रात 10:30 बजे निर्धारित क...