बस्ती, मई 16 -- दुबौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। दुबौलिया थानाक्षेत्र के बभनपुरा गांव में मंदिर के बाउंड्रीवाल निर्माण को लेकर एकपक्ष रोक रहा है। इससे नाराज गांव की महिलाएं लामबंद होकर बाउंड्री निर्माण के समर्थन में प्रदर्शन किया, जिस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिलाएं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पर बाउंड्रीवाल निर्माण में बाधा डालने का आरोप लगा रही हैं। हालांकि 'हिन्दुस्तान सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। बभनपुरा गांव का गाटा संख्या 266 बंजर जमीन है। यहां पर पहले से मंदिर बना हुआ है। गाटा संख्या 250 भी बंजर भूमि है, जो 266 से सटा है। गांव के लोग मंदिर की बाउंड्रीवाल तैयार करा रहे थे। बताया जाता है कि गांव के खातेदार का गाटा इन दोनों बंजर वाले गाटे से जुड़ा है। खाताधारक पर आरोप है कि व...