रांची, अप्रैल 22 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड के हांसा हरिजन टोली में मंगलवार से तीन दिवसीय हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ धार्मिक उल्लास के साथ हुआ। पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और बच्चियां केशरिया वस्त्र धारण कर शामिल हुईं। कलश यात्रा मेराल के दादुल पोखरा से जल लेकर शुरू हुई, जिसमें जय श्रीराम और जय बजरंग बली के जयकारों के साथ गाजे-बाजे के बीच भक्तजन नगर भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंचे। वहां वैदिक मंत्रोच्चार और पुरोहितों के मार्गदर्शन में विधिपूर्वक वेदी, पंचांग पूजन और अधिवास जैसे धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए गए। समिति के अध्यक्ष बेचन नायक ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग और समर्पण से मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण हुआ है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन बुधवार को नग...