गिरडीह, नवम्बर 18 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के धर्मपुर गांव स्थित शिव पार्वती मंदिर परिसर में सोमवार को ग्रामीणों की एक बैठक भरत लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नव निर्मित पार्वती मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में सीता राम शरण उपस्थित थे। ग्रामीणों की सर्वसम्मति से मंदिर निर्माण सह यज्ञ हेतु एक सशक्त समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष के रुप में अर्जुन बैठा, उपाध्यक्ष बजरंगी साव, भरत लाल शर्मा, जानकी सिंह, दिनेश यादव और मीठु पाठक को चुना गया। सचिव के रुप में डब्लू पंडित और उप सचिव के रुप में नरेन्द्र कुमार गुप्ता, नीतीन कुमार कुटियार का चयन किया गया है। कोषाध्यक्ष के रुप में भरत लाल पंडित का चयन किया गया जबकि उप कोषाध्यक्ष के रुप में दीपक साव, शिव कृष्ण राम, राजेश भ...