गिरडीह, मई 10 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के बेको गांव में साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित भव्य शिव पंच मंदिर में विराजमान भगवान शिव सहित अन्य देवी-देवताओं का दर्शन व पूजन करने का मौका श्रद्धालुओं को मिलने लगा है। मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित महायज्ञ के दौरान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा पूरा होने के बाद यह मौका श्रद्धालुओं को मिलने लगा है। मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित 11 दिवसीय महायज्ञ का समापन शुक्रवार को हो गया है। इसके एक दिन पूर्व गुरुवार को बाजे-गाजे के साथ गांव में शोभा यात्रा निकाली गई एवं नगर भ्रमण किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे एवं भगवान का जयकारा लगाते हुए नगर भ्रमण किया था। महायज्ञ के समापन के मौके पर हवन, भंडारा, कन्या कुमारी भोजन, ब्राह्मण भोजन आदि धार्मिक अनुष्ठान आय...