लखीमपुरखीरी, फरवरी 7 -- मकसूदपुर। स्थानीय कस्बे के शिवालय त्रिलोकेश नाथ मंदिर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनूप वर्मा द्वारा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर के वार्षिक स्थापना दिवस पर आयोजित भंडारे से पूर्व सुबह से ही मंदिर परिसर में विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन - पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। हवन-पूजन के बाद कन्या भोज व भंडारे में प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर की वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन लाभ प्राप्त कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रधान लालता प्रसाद वर्मा, अनिमेष पटेल, चीनी मिल व प्रशासनिक अधिकारियों , विभिन्न राजनैतिक दलों के लोगो सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रस...