देहरादून, नवम्बर 28 -- मसूरी किंक्रेग मार्ग बड़ा मोड़ पर माता दुर्गा मंदिर में बनी पानी की टंकी लगातार धंस रही है। इस कारण बड़े हादसे का खतरा बना है। मंदिर समिति ने लोक निर्माण विभाग से मांग की कि पानी की टंकी के नीचे लोक निर्माण के पुश्ते को ठीक किया जाए ताकि पानी की टंकी को नुकसान न पहुंचे व अन्य कोई दुर्घटना न घट सके। मंदिर के पुजारी आचार्य दुर्गा प्रसाद जोशी ने बताया कि पानी की टंकी झुक रही है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि पुश्ते को ठीक किया जाए। अन्यथा वहां पर बड़ी घटना हो सकती है। लोग पानी की टंकी का प्रयोग मंदिर में जाने के लिए करते हैं, जो कभी भी गिर सकती है। मंदिर समिति के सदस्य प्रेम चंद गोयल ने कहा कि मंदिर को बने 25 से 26 साल हो चुके हैं, लेकिन पानी की टंकी के नीचे पानी का रिसाव होने से टंकी झुक गई है। जिससे पुश्ते...