प्रयागराज, नवम्बर 7 -- कर्नलगंज क्षेत्र स्थित एक मंदिर की दीवार गिरने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि दबंगों ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से जानबूझ कर मंदिर की दीवार गिराई है। लगभग 35 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। मामले में तीन सगे भाइयों को नामजद किया गया है। मीरापुर अतरसुइया निवासी अधिवक्ता पुनीत अग्रवाल की तहरीर के मुताबिक, कटरा में उनका पैतृक मंदिर है। उसके सामने खाली पड़ी सरकारी जमीन पर कटरा निवासी राजू केसरवानी, रतन केसरवानी और विमल केसरवानी अवैध निर्माण करा रहे हैं। दबंगों ने मॉल बनाने के लिए मंदिर का हिस्सा बेचने के लिए दबाव बनाया था। उनके इनकार करने पर साजिशन मंदिर के सामने गहरी खोदाई करा दी जिससे मंदिर की दीवार गिर गई। जिस समय हादसा हुआ, उस समय पुजारी राम सूरत मिश्र मंदिर में मौजूद थे। मुश्किल से उनकी...