कोडरमा, सितम्बर 22 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच थाना क्षेत्र के महथाडीह गांव में शनिवार देर रात ग्रामीणों ने शिवमंदिर की दानपेटी तोड़कर पैसे चुराने की कोशिश कर रहे दो युवकों को रंगेहाथ पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को खंभे से बांधकर जमकर पिटाई भी की। सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर थाना ले गई। गिरफ्तार युवकों की पहचान महथाडीह निवासी अभिषेक कुमार (23) और नरेन्द्र कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर परिसर से संदिग्ध आवाज सुनाई देने पर लोग मौके पर पहुंचे। वहां दोनों युवक मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी से पैसे निकालने की कोशिश कर रहे थे। तभी ग्रामीणों ने उन्हें दबोच लिया और देखते-ही-देखते भीड़ जमा हो गई। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ...