गिरडीह, फरवरी 2 -- बेंगाबाद। ग्राम पंचायत मानजोरी में राधा कृष्ण, हनुमान और गणेश भगवान के मंदिर की शनिवार को हो रही छत ढलाई कार्य में स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उत्साह से लबरेज बड़ी संख्या में लोगों ने ढ़लाई कार्य में श्रमदान भी दिया है। इसके पूर्व भगवान के गगनभेदी जयकारे के साथ छत ढ़लाई का कार्य प्रारंभ किया गया। मौके पर समिति के द्वारा भंडारा का भी आयोजन किया गया। मंदिर के दो मंजिला की छत ढ़लाई होने की सूचना मिलने पर जिप अध्यक्ष मुनिया देवी और भाजपा के प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, स्थानीय मुखिया राजेश कुमार के अलावा कई अन्य लोग भी वहां पहुंच कर लोगों के हौंसले को बढ़ाया। इस मौके एक दूसरे ने अबीर गुलाल लगाकर श्रद्धा बांटने का काम किया। बतला दें कि मानजोरी गांव में तीन मंजिला का निर्माण हो रहे मंदिर में गणेश भगवान, बजरंगबली औ...