बदायूं, जुलाई 31 -- उझानी, संवाददाता। गांव के शिव मंदिर की जाली में पंखे का तार टच होने से आ रहे करंट की चपेट में आने से खेलते समय कक्षा पांच के छात्र की मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कछला गंगा श्मशान घाट पर कर दिया। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव बसोमा में गौरव सोलंकी का 11 वर्षीय पुत्र अंशुमान सोलंकी उर्फ आयुष घर के बाहर खेल रहा था। घर के सामने ही चौक में स्थित शिव मंदिर की लोहे की जाली को छूते ही करंट लग गया। जब वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा कि बालक मंदिर की जाली से चिपका हुआ है, तो शोर मच गया। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। गांव वालों ने लकड़ी की सहायता से बड़ी मुश्किल से बालक को जाली से अलग किया। फिर उसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इकलौती संतान था आय...