बेगुसराय, जुलाई 11 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। फफौत पंचायत के तारा गांव में शिव मंदिर की डेढ़ कट्ठा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग ग्रामीणों ने आला अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन से की है। तारा के ग्रामीण सत्य नारायण शर्मा, जगदीश महतो, अजय कुमार, जगदेव रजक, राम राजी यादव, रघुवीर कुमार, धनुषधारी प्रसाद शाही, रामनरेश यादव, रमेश यादव समेत दर्जनों लोगों ने मुख्यमंत्री, मानवाधिकार आयोग, डीएम, एसपी, एसडीएम, सीओ, लोक शिकायत निवारण विभाग को आवेदन भेजकर बताया है कि तारा गांव स्थित शिवमन्दिर की जमीन खाता नं 354, खेसरा नं 1655,जमाबंदी नं 3078 की डेढ़ कट्ठा जमीन पर तारा निवासी शिव शंकर यादव द्वारा अवैध रूप से कब्जा जमा लिया गया है। ग्रामीणों ने बताया है कि वर्ष 2010 में यह जमीन शिव शंकर यादव ने जगमोहन सिंह यादव के हाथों बेच दिया था। इस खरीदी ...