मुरादाबाद, जुलाई 15 -- श्री शिव मढ़ी मंदिर सेवा ट्रस्ट की कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित प्राचीन एवं सिद्ध पीठ मढ़ी मंदिर की जमीन पर आयुर्वेदिक अस्पताल के निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई। उपजिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में रोक लगाने पर असमर्थता जताई। ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्राचीन और प्रसिद्ध शिव मढ़ी मंदिर स्थापित है। इस मंदिर की सड़क के दोनों मार्गों पर भूमि स्थित है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सामने मढ़ी मंदिर की जमीन है, जबकि इसी के निकट बंजर झाड़ी के रूप में ग्राम समाज की भूमि खतौनी में दर्ज है, जिस पर नगर पालिका परिषद द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सालय के निर्माण के लिए प्रस्ताव पास किया गया था, लेकिन आयुर्वेदि...