पूर्णिया, अप्रैल 4 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर नगर पंचायत अंतर्गत तेलियारी गांव में बजरंगबली मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर घर बनाने का मामला गर्म हो गया है। मंदिर की जमीन पर से घर हटवाने के आवेदन दिए जाने के बावजूद भवानीपुर सीओ के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से तेलियारी गांव के सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने भवानीपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर घेराव किया। आक्रोशितों ने भवानीपुर सीओ एवं रूपौली विधायक के विरोध में जमकर नारेबाजी की। आक्रोशितों ने प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में लगभग एक घंटे तक नारेबाजी की। इस दौरान भवानीपुर सीओ के अंचल कार्यालय में नहीं रहने से मामला और ज्यादा गर्म हो गया था। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि तेलियारी गांव के बजरंगबली मंदिर की जमीन पर गांव के ही दो व्यक्ति अवैध रूप से कब्जा कर घर बना लिया गया ह...