नोएडा, सितम्बर 5 -- दादरी। जारचा कोतवाली क्षेत्र के खटाना गांव में स्थित एक मंदिर के पुजारी के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। गांव की महिलाओं ने इस घटना का विरोध किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया। जारचा कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने बताया कि एक बाबा गजेंद्र सिंह खटाना ने करीब तीस साल पहले दादरी रोड पर स्थित कुछ भूमि मंदिर के लिए दान दी थी। ग्रामीणों ने मिलकर यहां मंदिर बनवाया। करीब दो महीने पहले एक पुजारी मंदिर में आकर रहने लगे और उन्होंने पूजा-पाठ व साफ-सफाई की जिम्मेदारी संभाली। आरोप है कि शुक्रवार की सुबह गांव का एक व्यक्ति मंदिर में पहुंचा और मंदिर की जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम बताकर पुजारी से अभद्रता की, उनका सामान बाहर फेंक दिया और मंदिर में ताला लगा दिया। घटना से घबराकर पुजारी वहां से च...