नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- हिंदू धर्म में पूजा-पाठ जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही जरूरी है सही नियम का पालन करना। मंदिर में एंट्री से लेकर पूजा-पाठ के कई नियम हैं, जो बहुत कम ही लोग जानते हैं। माना जाता है कि कुछ नियम बेहद ही जरूरी हैं और इन्हें मानने से भगवान मनोकामनाएं जल्दी पूरी करते हैं। मंदिर परिसर की एंट्री के वक्त एक चौखट होता है। इसपर कुछ लोग पैर रखकर जाते हैं तो वहीं कुछ लोग इसे पार कर लेते हैं। वहीं बहुत कम लोग बता पाएंगे कि आखिर सही तरीका क्या है। देश में ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ समेत कई ऐसे मंदिर हैं जहां भीड़ होने के नाते कई बार लोग इस चीज पर ध्यान ही नहीं दे पाते हैं।चौखट पर नहीं रखते हैं पैर? मंदिर का चौखट परिसर के एंट्री गेट के पास ही होता है। सनातन धर्म के हिसाब से इस चौखट के जरिए ही मंदिर जैसे पवित्र स्थान और बाहरी दुनिया के...