कौशाम्बी, जनवरी 28 -- पिपरी थाने के नरहियापुर मजरा फतेहपुर-सहावपुर गांव स्थित शिव मंदिर की चारदीवारी के निर्माण में अराजकतत्व बाधक बन रहे हैं। वह मंदिर के पास मवेशियों को बांधकर निर्माण को अवरुद्ध कर रहे हैं। मंगलवार को ग्रामीणों ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नरहियापुर मजरा फतेहपुर-सहावपुर स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर है। इसमें सफेद पत्थर के शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा स्थापित है। ग्रामीण इंद्रपाल यादव, मानसिंह, बुदुन, चौधरी, वीरेंद्र, संतोष कुमार, धर्मराज, चंद्रपाल, सुरेंद्र, धर्मेंद्र, अशोक आदि ने बताया कि 15 नवंबर की रात अराजकतत्वों ने मंदिर से शिव लिंग चोरी कर लिया था। इसकी जानकारी जब सुबह ग्रामीणों को हुई तो मामले की शिकायत पुलिस से की गई। उसके बाद शिवलिंग पुन: स्थापित किया गया था। मंदिर को सुरक्षित ...