अमरोहा, दिसम्बर 15 -- हसनपुर। लिंक मार्ग स्थित मंदिर की कोठरी के ताले तोड़कर दो बैटरे व एक इनवर्टर चोरी कर लिया। पुलिस ने मौका मुआयना किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव बाईखेड़ा निवासी हीरालाल पुत्र लालशाह ने अपने खेत पर फसल को पशुओं की रखवाली के लिए झटका मशीन लगा रखी है। रविवार सुबह जब किसान अपने खेत पर पहुंचा तो देखा कि गंगाचोली लिंक मार्ग स्थित लाल कुआं स्थित मठ की कोठरी के ताले टूटे हुए हैं। यहां रखे दो बैटरे व एक इनवर्टर गायब हैं। किसान ने गांव में खबर की। चोरी की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। किसान की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। बाद में कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। मंदिर के भगत रमेश चंद्र ने बताया कि पहले भी पीतल के घंटा चोरी हु...