फिरोजाबाद, मई 6 -- शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में बने मंदिर को सोमवार को रेलवे प्रशासन ने तुड़वा दिया। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। लोगों ने कहा कि मंदिर लोगों की श्रद्धा का केन्द्र था। मंदिर को बचाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के साथ ही बजरंग दल के पदाधिकारियों ने डीआरएम के नाम स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन दिया जिसमें मंदिर को बचाने की गुहार लगाई थी। लेकिन उसके बाद भी रेलवे प्रशासन ने मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया। रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत के तहत विकास कार्य किए जा रहे हैं। जिसके तहत स्टेशन पर नया भवन के साथ स्वचालित सीढ़ियां भी बनायी जा रही है। वहीं वर्षों से चंद फुट जगह पर पीपल के पेड़ के नीचे शिवलिंग, हनुमान की मूर्ति स्थापित थी। जहां यात्रियों के साथ साथ स्थानीय लोग पूजा अर्चना करते थे। सोमवार को अचानक से मंदिर तोड़े जाने से लोगों ...