अलीगढ़, अक्टूबर 30 -- मंदिर का सौंदर्यीकरण पुलिस ने रुकवाया, नारेबाजी n रुकवाने गई पुलिस और ग्रामीणों में कहासुनी n दो पक्षों के लोग एसडीएम से िमले खैर। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुंवरपुर में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने चामण मंदिर के सौंदर्यकरण कार्य को कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रुकवा दिया। इस कार्यवाही के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग एकजुट होकर तहसील मुख्यालय पर बुधवार को एसडीएम शिशिर कुमार सिंह से मिलने पहुंचे। ग्राम प्रधान दरियाव सिंह ने बताया कि चामण मंदिर गांव के बसने के समय से ही अस्तित्व में है और सैकड़ों वर्षों से ग्रामीण वहीं पूजा अर्चना करते चले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर की स्थिति जर्जर होने के कारण ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से उसका सौंदर्यकरण कार्य शुरू किया था। वह...