हजारीबाग, जुलाई 18 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। झारखंड राज्य न्यास के अध्यक्ष जयशंकर पाठक गुरुवार को पंचमंदिर पहुंचे और उन्होंने पूरा परिसर का मुआयना किया। कहा कि 125 साल पुराना पंचमंदिर हजारीबाग की शान है। राज्य के पुराने मंदिरों में यह एक किसी धरोहर से कम नहीं है। मंदिर की आय से अन्य राज्यों में बड़े- बड़े अस्पताल और शिक्षण संस्थान चल रहे हैं, उस दिशा में ले जाने की भी सोच बनानी होगी। कहा कि मंदिर के रंग रोगन में लगने वाले पेंट देंगे। जीर्णोद्धार, बिजली, पाइप समेत अन्य कार्य का जिम्मा पंचमंदिर न्यास कमेटी की होगी कि कैसे आने संसाधन और हिन्दु धर्मावलंबियों को जोड़ते हुए वह काम करायेगी। जयशंकर पाठक ने कहा कि मूल स्वरूप की रक्षा करते हुए रंग- रोगन के कार्य होंगे और जल्द काम शुरू करने की बात पंचमंदिर न्यास के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ ब...